अथवा
विषम बीजाणुता क्या हैं ?
समझाइये।
Answers
Answered by
9
Answer: -
विषमबीजाणुता:-
पोधो में दो विभिन्न आकार संरचना एवं कार्य वाले स्पोर् बनने की क्रिया विषम बीजाणुता कहलाती है इसके प्रमुख उदाहरण है- सिले जिनेला एवं मर्सिलिया।
इन पौधों में दो विभिन्न आकार वाले स्पोर बनते हैं, छोटे सपोर माइक्रो स्पोर्ट्स एवं बड़े स्तन मेगा स्पोर कहांलाते हैं जो क्रमशः माइक्रो एवं मेगास्पोरेंजियम मैं बनते हैं। माइक्रो
स्पोरस तथा मेगास्पोरस से क्रमशः नर एवं मादा युग्मकोड़भिद बनते हैं इन पौधों में मादायुग्मकोड़भिद भी अपनी आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए एक पैत्रक इस्पोरोफाइट से जुड़ा रहता है तथा इसी में युगमनज का विकास होता है।।
please follow and vote and like me...
...... ✔️✔️✔️✔️✅✅✅
Answered by
2
विषम बीजाणुता का अर्थ है पौधे में दो प्रकार के बीजाणु मिलना जो आकारिकी व् कार्यिकी में भिन्न होते हैं। इन्हें लघु बीजाणु (microspore ) तथा गुरुबीजाणु (megaspore ) कहते हैं। यह स्थिति सिलेजिनेला तथा साल्वीनिया में मिलती है। विषम बीजाणुता में गुरुबीजाणु पौधे में ही रहता है तथा वहीं निषेचन होता है ।
Similar questions