अथवा
वृत्ति नहीं है। फिर क्यों रहते हैं ? क्या अपने धर्म की रक्षा के लिए रहते हैं ? अपनी जन्मभूमि के ममत्व
के कारण रहते हैं ? या इस मजबूरी में रहते हैं कि कहीं और जा नहीं सकते ? कहाँ जाएँ ? या फिर और
बातों के साथ-साथ यह सब कारण हैं ?
Answers
स्पीती में बारिश। लेखक- कृष्ण नाथ
Answer:
स्पीति में बारिश - लेखक कृष्णनाथ जी
Explanation: अपनी जन्मभूमि के ममत्व के कारण या फिर और बातों के साथ-साथ यह सब कारण हैं. स्पीति की जलवायु एवं कठिनाइयों से वहां जीवन का निर्वहन बहुत कठिन है। यहाँ पर एक लंबी शीत ऋतु होती है। सात से आठ महीने यह इलाका शेष विश्व से कटा रहता है। यहाँ आग जलाने के लिए लकड़ी भी उपलब्ध नहीं होती। लोगों को ठंड से कंपकपाना पड़ता हैं। हरियाली नहीं के बराबर है और न ही पेड़ । यहाँ पर वर्षा भी पर्याप्त मात्रा में नहीं होती है । फसल भी यहाँ साल में एक बार ही उगा सकते हैं। जौ, गेहूँ, मटर व सरसों के सिवाय अन्य कोई फसल नहीं हो सकती। इसी प्रकार से कोई फल व सब्जियाँ पैदा नहीं होतीं। यहाँ रोजगार के साधन भी न के बराबर हैं। यहाँ की जमीन खेती योग्य कही जा सकती है अगर यहाँ पर सिंचाई के साधन विकसित हो जाएँ तो। अत: हम कह सकते हैं की यहाँ के लोगों का जीवन अत्यंत ही कठिनाई का हे |
#SPJ3