Hindi, asked by narendranageshnagesh, 2 months ago

अथवा
यशोधर बाबू की पत्नी समय के साथ ढल सकने में सफल होती है लेकिन यशोधर
बाबू असफल रहते हैं। ऐसा क्यों? कोई चार कारण लिखिए।​

Answers

Answered by bhatiamona
1

यशोधर बाबू की पत्नी समय के साथ ढल सकने में सफल होती है लेकिन यशोधर बाबू असफल रहते हैं। ऐसा क्यों? कोई चार कारण लिखिए।​

सिल्वर वैडिंग कहानी मनोहर श्याम जोशी द्वारा लिखी गई है |

यशोधर बाबू के समय के साथ ढल ना बदलने के चार कारण :

  • यशोधर बाबू  की पुरानी सोच के कारण वह बादल नहीं पाए |
  • यशोधर बाबू बचपन से पुरानी सोच वाले लोगों के साथ रहे , इसलिए उनकी सोच ऐसे ही रही |
  • यशोधर बाबू  ने अपने बचपन से बहुत सारी जिम्मेदारियाँ देखी है , उन्होंने सब कुछ अपने दम पर किया है , इसी कारण  उनकी सोच पुरानी है |
  • यशोधर बाबू  के उपर किशन दा के सिद्धांतों का बहुत प्रभाव था।

यही कारण वह यशोधर बाबू नहीं बादल और वह बदलना भी नहीं चाहते थे | उनकी पत्नी आसानी से अपने बच्चों के विचारों के साथ बदल गई |

Similar questions