अधिकार छोड़ देने के बाद अधिकार लिप्सा बार-बार क्यों सताती है
Answers
➲ अधिकार लिप्सा अधिकार छोड़ देने के बाद भी अधिकार लिप्सा बार-बार इसलिए सताती है, क्योंकि व्यक्ति को अधिकार को भोगने की आदत पड़ जाती है और वह अपने अधिकार के सुख को छोड़ना नही चाहता। इसी कारण यदि किसी कारण बस उसे अपना अपना अधिकार छोड़ देना पड़ता है तो भी चुनाव उस अधिकार को पाने की लिप्सा उसके अंदर जगी रहती है और वह अपने अधिकार को पाने का कोशिश करता है।
⏩ लेखक के अनुसार भारत में अधिकार-लिप्सा की भावना बहुत अधिक है। यहाँ पर कोई आसानी से अपना अधिकार छोड़ना नहीं चाहता बल्कि हर समय अपने अधिकार को बनाए रखना चाहता है। जब तक उसे जबरदस्ती उसके अधिकार से वंचित नहीं किया जाता तब तक वह अधिकार को छोड़ने के लिए तैयार नहीं होता। यदि किसी कारणवश उसे अपना अधिकार छोड़ना भी पड़ता है तो भी उसके अंदर अधिकार लिप्सा की भावना जगी रहती है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○