Political Science, asked by netamlalan2, 2 months ago

अधिकारों की आवश्यकता बताइए​

Answers

Answered by meenupatel976
6

Explanation:

मौलिक अधिकार: अर्थ व उनकी आवश्यकता | Fundamental Rights: Meaning and Need in Hindi!

मौलिक अधिकारों से सम्बन्धित संविधान का तृतीय भाग भारतीय जनता की अनिवार्य स्वतन्त्रताओं का अधिकार प्रपत्र (Magna Carta) माना जाता है । इस तथ्य के बावजूद कि राज्य द्वारा उन पर औचित्यपूर्ण प्रतिबन्ध लगाये जा सकते हैं तथा राष्ट्रीय संकट के समय राष्ट्रपति उनके क्रियान्वयन को स्थगित कर सकता है, मौलिक अधिकारों की सूची पर्याप्त रूप में न्याय की कसौटी पर कसी जा सकती है ।

अत: अध्ययन के प्रारम्भ में ही यह ध्यान में रखना चाहिए कि संविधान में वर्णित मौलिक अधिकार न कि उन पर लगाये जाने वाले सम्बन्धित प्रतिबन्ध नेहरू के शब्दों में : ‘संविधान की अन्तरात्मा’ (Consciene of the Constitution) की रचना करते है ।

Similar questions