Hindi, asked by mohitsingh21800, 3 months ago

अधिकार को परिभाषित कीजिये । अधिकार के विभिन्न सिद्धांतो की सविस्तार व्याख्या कीजिये​

Answers

Answered by gouravgo986
0

Answer:

ये अधिकार प्रायः ऐसे 'आधारभूत अधिकार' हैं जिन्हें प्रायः 'न छीने जाने योग्य' माना जाता है और यह भी माना जाता है कि ये अधिकार किसी व्यक्ति के जन्मजात अधिकार हैं। व्यक्ति के आयु, प्रजातीय मूल, निवास-स्थान, भाषा, धर्म, आदि का इन अधिकारों पर कोई प्रभाव नहीं होता। ये अधिकार सदा और सर्वत्र देय हैं तथा सबके लिए समान हैं।

Similar questions