Economy, asked by faizanhussain7334, 3 months ago

अधिकार शुल्क से आप क्या समझते हैं ? iske prakar ko samjhye​

Answers

Answered by Anonymous
3

Answer:

विशेष प्रकार की सम्पत्तियों को प्रयोग करने के प्रतिफल में जो धनराशि प्रयोग करने वाले व्यक्ति के द्वारा उन सम्पत्तियों के स्वामी को दी जाती है, उसे अधिकार शुल्क (Royalty) कहते हैं। जैसे-खान (Mines) के स्वामी को खनिज पदार्थ निकालने वाले व्यवसायी से मिलने वाली धनराशि, पुस्तक के लेखक को प्रकाशक से मिलने वाली धनराशि, किसी गुप्त विधि (Secret Process) के स्वामी को उसे प्रयोग करने वाले से मिलने वाली धनराशि, पेटेन्ट के स्वामी को उसे प्रयोग करने वाले से मिलने वाली धनराशि आदि सब अधिकार शुल्क (Royalty) कहलाती हैं। प्राचीन काल में जब भारत में राजा महाराजाओं का बोलबाला था तब अधिकार-शुल्क शब्द कवल राजाओं को अपनी खानों से जो किराया प्राप्त होता था उसी के लिए प्रयोग किया जाता था लेकिन अब इसका प्रयोग विस्तश्त अर्थ में किया जाता है l

Similar questions