Geography, asked by yashrathi031, 5 months ago

अधिकांश पटसन उद्योग हुगली नदी तट पर ही क्यों
स्थित है कारण स्पष्ट कीजिए?

Answers

Answered by haneeshakolisetty
4

Answer:

I don't know Hindi bro....sry I can't give u related answer....

Answered by gumnaambadshah
5

Answer:

• अधिकांश पटसन उद्योग के हुगली नदी के निकट स्थित होने के कारण :

. हुगली नदी क्षेत्र पटसन उत्पादन में अग्रणी है। इसलिए मिलों को कच्चा माल आसानी से उपलब्ध हो जाता है।

. हुगली नदी अंत:स्थानीय जल मार्ग का केन्द्र भी है तथा इसके समीप सड़कों और रेलवे की अच्छी सुविधाएँ हैं जिससे तैयार माल का परिवहन सरलता से हो जाता है।

. पटसन उत्पादन करने वाली मिलों में उपयोग किए जाने वाले पानी की माँग हुगली नदी द्वारा आसानी से पूरी हो जाती है।

. इन मिलों के लिए सस्ते मज़दूर पश्चिम बंगाल, बिहार, ओड़िशा और उत्तर प्रदेश से आसानी से उपलब्ध हो जाते हैं।

. वर्षा के अधिक होने से नदियाँ, तालाब और जलाशय जल से भरे रहते हैं। पटसन को रंगने, साफ करने, गलाने आदि के लिए विपुल मात्रा में जल चाहिए, जो यहाँ सहज सुलभ हैं |

Similar questions