Hindi, asked by Neeleshsigma, 8 months ago

अधिकाधिक लाभ कमाने के उद्देश्य से कुछ स्वार्थी लोग आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी कर कृत्रिम

अभाव पैदा कर बाजार में संकट खड़ा करते हैं। इस प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त करते समाचार-पत्र के

संपादक को पत्र लिखिये।

Answers

Answered by bhatiamona
2

अधिकाधिक लाभ कमाने के उद्देश्य से कुछ स्वार्थी लोग आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी कर कृत्रिम  अभाव पैदा कर बाजार में संकट खड़ा करते हैं। इस प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त करते समाचार-पत्र के  संपादक को पत्र लिखिए |

सेवा में,

श्रीमान संपादक महोदय,

अमर उजाला शिमला,

विषय: अधिकाधिक लाभ कमाने के उद्देश्य से कुछ स्वार्थी लोग आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी कर कृत्रिम  अभाव पैदा कर बाजार में संकट खड़ा करते हैं। इस प्रवृत्ति पर चिंता व्यक्त करते समाचार-पत्र के  संपादक को पत्र

महोदय,

           मेरा नाम श्याम शर्मा है , मैं शिमला जिले के ठयोग  गाँव का रहने वाला हूँ | मैं अपने  लोकप्रिय समाचार पत्र अमर उजाला  के माध्यम से शिमला सरकार के अधिकारियों का ध्यान अपने ठयोग  गाँव के बाजारों में चल रही चोर बाजारी के बारे में सूचना देना चाहता हूँ | आज के समय में कोरोना कैसे फैली महामारी के समय में अधिकाधिक लाभ कमाने के उद्देश्य से कुछ स्वार्थी लोग आवश्यक वस्तुओं की जमाखोरी कर कृत्रिम  अभाव पैदा कर बाजार में संकट खड़ा कर रहे हैं।

बहुत से दुकरदार जरूरी चीजों जैसे राशन आदि के सामान का स्टॉक पर रखा हुआ है और उसे महंगे दामों पर बेच रहे है| यह बहुत गलत है , ऐसे तो बहुत महँगाई हो जाएगी , हम लोग कैसे सामान खरीदेंगे | यह लोग आज के समय में भी अपना लाभ का सोच रहे है , और लोगों की मदद करने का बिलकुल नहीं सोच रहे है| एक भी रुपया कम नहीं कर रहे बल्कि दोगुने दाम में बेच रहे है| मेरी आप से प्रार्थना है आप इस समस्या को अपने अख़बार में छापे ताकी सरकार इस समस्या के लिए कदम उठाए | मेरा केंद्र सरकार से अनुरोध है कि वे इस संबंध में कार्यवाही करें|  आशा करता हूँ आप इस बात पर विचार करेंगे और इस समय में हमारी मदद करेंगे |

धन्यवाद!  

भवदीय,

श्याम शर्मा |

▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬▬

संबंधित कुछ अन्य प्रश्न...►

https://brainly.in/question/2361509

किसी समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखिए जिसमें दिल्ली में बढ़ती अपराध वृत्ति की ओर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित कराया गया हो।

Similar questions