Economy, asked by roopakkumar1415, 11 months ago

अधिकतम किराया से अधिक किराया वसूलना मना होता है मानने की सरकार अधिकतम किराया सीमा लागू करना चाहती है

Answers

Answered by sk6528337
3

अधिकतम किराया सीमा लागू करना

Explanation:

अधिकतम किराया, किराए के कॉन्ट्रैक्ट में मकान देने वाले तथा लेने वाले के द्वारा किया जाता है। और इस अधिकतम किराए से अधिक किराया वसूल करना कानूनी अपराध होता है।

इस अपराध के लिए घर के मालिक को सजा भी हो सकती है।

परंतु अधिकतम किराया घर के मालिक तथा किराएदार की आपसी राय से तय किया जाता है। और यदि सरकार अधिकतम किराए की सीमा लागू कर दे तो दो संभावित स्थिति उत्पन्न हो सकती है:

अधिकतम किराया बहुत कम हो

यदि सरकार अधिकतम किराया तय करती है और वह बहुत कम होगा तो घर का मालिक उस पर तैयार नहीं होगा और किरायेदारों को घर देना कम कर देगा।

अधिकतम किराया बहुत ज्यादा हो

यदि अधिकतम किराया बहुत ज्यादा होगा तो यह किराएदार के बजट से बाहर हो जाएगा और किराएदार किराए पर घर लेने कम कर देंगे।

Similar questions