। अधोलिखित अवतरण को पढ़कर पूछे गए प्रश्नों के उत्तर दीजिए:-
प्रत्येक सुन्दर प्रभात सुन्दर चीजें लेकर उपस्थित होता है, पर यदि हमने
कल तथा परसों के प्रभात की किरणों से लाभ नहीं उठाया तो आज के
प्रभात से लाभ उठाने की हमारी शक्ति क्षीण होती जायेगी और यही
रफ्तार रही तो फिर हम इस शक्ति को बिल्कुल ही गवाँ बैठेंगे। किसी
विद्वान ने ठीक ही कहा है, खोई हुई सम्पत्ति प्राप्त की जा सकती है
भूला हुआ ज्ञान अध्ययन से प्राप्त हो सकता है, गवाया हुआ स्वास्थ्य
लौटाया जा सकता है, परंतु नष्ट किया हुआ समय सदा के लिए चला
जाता है। वह बस स्मृति की चीज हो जाता है और अतीत की एक छाया
मात्र रह जाता है। संसार के महान विचारकों को चिंता रहती थी कि
उनका एक क्षण भी व्यर्थ न चला जाए। हमको भी अमूल्य समय को
नष्ट होने से बचाने के लिए कुछ भी उठा न रखना चाहिए। एक-एक
क्षण का सदुपयोग करनेवाले इन विचारकों का जीवन हजारों नवयुवकों
के जीवन का कितना उपहास कर रहा है। ये विचारक समय के
छोटे-छोटे टुकड़ों को बचाकर जिस तरह महान हुए हैं, हमको भी उनकी भाँति ही समय का मूल्य जानना चाहिए।
क) 'प्रत्येक सुन्दर प्रभात' से लेखक का क्या तात्पर्य है?
(ख) खोई हुई संपत्ति तथा भूला हुआ ज्ञान कैसे प्राप्त किया जा सकता है?
(ग) अमूल्य समय को नष्ट होने से कैसे बचाया जा सकता है?
(घ) हजारों नवयुवक उपहास के पात्र क्यों बने हुए हैं?
ङ) इस अनुच्छेद का उचित शीर्षक दीजिए?
Answers
Answer:
Answer the questions asked by reading: -
Every beautiful morning comes with beautiful things, but if we
If you did not benefit from the rays of the morning and the day after tomorrow, today's
Our power to benefit from the morning will decrease and this
If speed is there, then we will lose this power completely. Any
The scholar has rightly said, lost property can be gained
Forgotten knowledge can be gained from study, lost health
Can be returned, but the lost time lasts forever
goes. It just becomes a thing of memory and a shadow of the past
Only remains. The great thinkers of the world were worried that
Do not waste even a single moment of theirs. We also have precious time
Nothing should be lifted to protect it from destruction. one one
Thousands of young men, who used these moments to make good use of the moment
Is ridiculing the life of These thinkers of the time
The way we have become great by saving small pieces, we should also know the value of time like them.
A) What does the author mean by 'Every beautiful morning'?
(B) How can we get lost property and forgotten knowledge?
(C) How can precious time be saved from destruction?
(D) Why thousands of young men remain the characters of ridicule?
4) Give proper title of this article?
Explanation: