Hindi, asked by s1891himasish6849, 7 months ago

. अधोलिखितानां तद्भव शब्दानां कृते तत्सम/संस्कृत पदानि लिखत (क) गोद (ख)तिनका (ग) लोभी (घ) कोख (ङ) मधुमक्खी *​

Answers

Answered by nikitasingh79
11

(क) गोद → क्रोडम

(ख) तिनका → तृणम्

(ग) लोभी → लुब्ध

(घ) कोख → कुक्षिः  

(ङ) मधुमक्खी → मधुमक्षिका

अतिरिक्त जानकारी :

तत्सम- संस्कृत भाषा के जो शब्द बिना किसी परिवर्तन के हिंदी में प्रयुक्त होते हैं 'तत्सम' कहलाते हैं; जैसे-माता, पिता, फल, ज्ञान, सुंदर, विद्यार्थी, दंत, अग्नि, दृश्य ।

तद्भव- संस्कृत भाषा के जो शब्द कुछ रूप परिवर्तन के साथ हिंदी में प्रयुक्त होते हैं 'तद्भव' कहलाते हैं; जैसे- हस्त से हाथ, ग्राम से गाँव, अग्नि से आग, दधि से दही, आम्र से आमी।

Learn more:

अधोलिखितपदानां संस्कृतरूपं (तत्सम रूपं) लिखत–

(क) कोख

(ख) साथ

(ग) गोद

(घ) भाई

(ङ) कुआँ

(च) दूध

https://brainly.in/question/17960333

 

अधोलिखित-तद्भव-शब्दानां कृते पाठात्‌ चित्वा संस्कृतपदानि लिखत-

यथा-कंजूस

कृपण:

कड़वा

---------------------

पूँछ

---------------------

लोभी

---------------------

मधुमक्खी

---------------------

तिनका

https://brainly.in/question/3292841

Answered by SweetCandy10
4

\huge \red{❥ }{ƛ} \pink{ղ} \blue{Տ} \purple{ա} \orange{ҽ} \color{blue}{ɾ } \green{ \: ࿐} \color{purple} ➠

 \:

(क) गोद → क्रोडम

(ख) तिनका → तृणम्

(ग) लोभी → लुब्ध

(घ) कोख → कुक्षिः  

(ङ) मधुमक्खी → मधुमक्षिका

 \:

\color{red}{ ❥@ʂῳɛɛɬƈąŋɖყ}

Similar questions