Hindi, asked by seveshdewangan6261, 2 months ago

अधूरी कहानी को पूर्ण कर लिखिए :

Attachments:

Answers

Answered by bhatiamona
8

अधूरी कहानी को पूर्ण कर लिखिए :

एक दिन साधु नदी में स्नान कर रहा था | नदी में नहाते हुए , उसने एक अधमरा हिरण जा रहा था | साधु ने उसे जल में तैरते हुए देखा | साधु के मन में हिरण को देख कर बहुत दया आई | साधु का मन देखकर बहुत दुखी हुआ | कैसे अत्याचारी लोग , जिन्होंने हिरण का शिकार किया और उसे अधमरा कर दिया |  

 साधु ने हिरण को पानी से बाहर निकाला और हिरण को अपनी कुटिया में ले गया | साधु ने हिरण के घावों पर जडीबुटी लगाई | इससे हिरण के घाव ठीक होने लगे | साधु ने उसकी बहुत सेवा की | हिरण एक दम स्वस्थ्य हो गया | हिरण साधु के साथ रहने लगा |  

सीख : हमें हमेशा दूसरों की मदद करनी चाहिए |

Similar questions