Accountancy, asked by smokerboyfir7001, 5 months ago

अधिविकर्ष तथा नगद साख में क्या अंतर होता​

Answers

Answered by trapti66
1

नकद साख एवं बैंक अधिविकर्ष में चार अंतर इस प्रकार हैं l नकद साख किसी भी व्यक्ति या फर्म को दी जा सकती है, जबकि बैंकअधिविकर्ष केवल चालू खाता धारक को ही दिया जाता है। बैंक अधिविकर्ष के लिए खाताधारक को अलग से खाता खोलने की जरूरत नहीं पड़ती, जबकि नकद साख में अलग से खाता खोलना पड़ता है।

Answered by rihuu95
0

Answer:

अधिविकर्ष तथा नगद साख में  अंतर इस प्रकार हैं-

  1 नकद साख के लिए बैंक में अलग से खाता खोला जाता है जबकि अधिविकर्ष की सुविधा चालू खाता होने पर प्रदान की जाती है ।

2 नकद साख की सुविधा के लिए बैंक द्वार ऋणी से जमानत ली जाती है जबकि अधिविकर्ष ग्राहक की व्यक्तिगत् साख पर भी स्वीकृत की जा सकती है ।

3 प्रायः नकद साख की तुलना में अधिविकर्ष की ब्याज दर कम होती है

Explanation:

नकद साख एवं अधिविकर्ष -

नकद साख एवं बैंक अधिविकर्ष में इस प्रकार हैं l-

  • नकद साख

1 नकद साख किसी भी व्यक्ति या फर्म को दी जा सकती है,।

2 नकद साख में अलग से खाता खोलना पड़ता है।

  • अधिविकर्ष -

1 जबकि बैंकअधिविकर्ष केवल चालू खाता धारक को ही दिया जाता है।

2 बैंक अधिविकर्ष के लिए खाताधारक को अलग से खाता खोलने की जरूरत नहीं पड़ती ।

Similar questions