Hindi, asked by Shipri7532, 8 months ago

अधिवास से आप क्या समझते हैं?

Answers

Answered by rajpootsaksham044
10

अधिवास भूगोल मानव भूगोल की एक मुख्य शाखा है । इस शाखा में ग्रामीण एवं नगरीय अधिवासों की स्थिति, उत्पत्ति, प्रतिरूप , व्यवसायिक संरचना आदि तथ्यो का अध्ययन किया जाता है। अधिवास जिसका अर्थ होता है घर जो मानव जीवन का आधार है।

Answered by mithu456
1
उत्तर:अधिवास भूगोल मानव भूगोल की एक मुख्य शाखा है । इस शाखा में ग्रामीण एवं नगरीय अधिवासों की स्थिति, उत्पत्ति, प्रतिरूप , व्यवसायिक संरचना आदि तथ्यो का अध्ययन किया जाता है। अधिवास जिसका अर्थ होता है घर जो मानव जीवन का आधार है।
व्याख्या:अधिवास मानवीय बसाहट का एक स्वरूप है जो एक मकान से लेकर नगर तक हो सकता है। अधिवास से एक और पर्याय का बोध होता है-क्योंकि अधिवास में बसाहट एक सामाजिक प्रक्रिया है जिसके अन्तर्गत पूर्व में वीरान पड़े हुए क्षेत्र में मकान बना कर लोगों की बसाहट शुरू हो जाना आता है।

Similar questions