अध्यापिका का विद्यार्थी से संवाद (काम न करने पर)
Answers
Answered by
4
Answer:
शिक्षक--बच्चों चलो सब एक-एक कर अपने गृहकार्य
दिखाओ मुझको।
बच्चा१---मैम यह लिजिए | मैंने पूरा होम वर्क कर लिया
है।
शिक्षक-- हां, बेटा । बहुत अच्छा।
बच्चा२--मैम, मैं नहीं कर पाया मुझे यह पाठ समझ नहीं
आया।
शिक्षक-- क्यों, तुम गलत ही लिखते । मैं तो हूं यहां देखने के लिए
बच्चा-१-- मैम यह ऐसा ही है कभी होम वर्क नहीं करता
है।
बच्चा२--नहीं,मैम।
शिक्षक--देखो बेटा। हमेशा प्रयत्न करना चाहिए क्योंकि कोशिश करने वालों की हार नहीं होती।
बच्चा-२-- ठीक है मैम मैं आज से गलत ही सही लेकिन पूरा होम वर्क करके लाऊंगा। आप मेरी मदद करेंगी न।
शिक्षक-- हां, बेटा। लेकिन आपको कोशिश करनी होगी
Explanation:
Mark me as brainliest
Similar questions