अध्यापिका और छात्र के बीच गृहकार्य न करके लाने पर संवाद लिखिए
Answers
Answer:
child. sir aaj Mene homework nHi kiya h. sir. kyu. child. mere pet m drd tha. sir okk koi batt ni kll homework kr lena. child okk sir
Answer:
शिक्षक : विपुल अपनी होमवर्क की कॉपी यहाँ लेकर आओ ।
विपुल : मास्टर जी, मैं कॉपी लाना भूल गया ।
शिक्षक : तुम कॉपी लाना भूल गए या होमवर्क ही नहीं किया ?
विपुल : मास्टर जी होमवर्क तो किया था पर जल्दी में कॉपी लाना भूल गया
शिक्षक : अपना खाना खा कर आये हो ?
विपुल : जी, मास्टर जी खाकर आया हूँ ।
शिक्षक : टिफिन भी लाये होंगे ?
विपुल : जी, मास्टर जी ।
शिक्षक : तुम जल्दी में खाना और टिफ़िन क्यों नहीं भूले ? एक तो तुम होमवर्क नहीं करते हो ऊपर से बहाने बनाते हो । शर्म नहीं आती तुम्हे झूठ बोलते हुए ?
विपुल : मास्टर जी, मैं कल को जरूर करके ले आऊँगा ।
शिक्षक : तुम्हारे साथ तो हर बार यही होता है । कभी भी समय पर होमवर्क जमा नहीं करते हो और पूरी कक्षा का समय खराब होता है, वो अलग ।
विपुल : मास्टर जी मुझे माफ़ कर दीजिये । आगे से ऐसा नहीं होगा ।
शिक्षक : बेटा यह तो मैं कई बार सुन चुका हूँ । अब तो कल तुम अपने माता-पिता को इ कर आना । प्रधानाध्यापक के आगे ही बात होगी अब ।
विपुल : मास्टर जी, इस आर माफ़ कर दीजिये । आगे से बिलकुल भी आपको शिकायत का मौका नहीं दूँगा ।
शिक्षक : यह आखरी बार था विपुल । अगर फिर ऐसा हुआ तो सीधे तुम्हारे माता-पिता को फ़ोन करके प्रधानाध्यापक के पास लेकर जाऊँगा तुम्हे
Explanation:
hope it will help u