Hindi, asked by neeraj591754, 9 hours ago

अध्यापिका द्वारा राजू को रोज गृहकार्य जाता था, लेकिन राजू ने कभी उसे गंभीरता से नहीं लेता | इस लघु कथन को पूरा कीजिए |​

Answers

Answered by ashiishu2
10

अध्यापिका द्वारा राजू को हर रोज गृह कार्य भेजा जाता था परंतु राजू ने उसे कभी भी गंभीरता से नहीं लिया फिर एक दिन जब स्कूल के प्रधानाचार्य कक्षा में से कुछ विद्यार्थियों की संचिका मंगवाई तो राजू की भी चली गई तो जब प्रधानाचार्य ने राजू की संचिका देखी तो प्रधानाचार्य ने राजू को अपने कक्ष में बुलाया साथ में राजू की अध्यापिका को भी बुलाया जब प्रधानाचार्य ने राजू से पूछा कि तुम गृह कार्य क्यों नहीं करते हो तो राजू ने कहा की अध्यापिका जी भेजती तो है गृह कार्य परंतु मैं उसे गंभीरता से नहीं लेता मुझे क्षमा कीजिए

Explanation:

होमवर्क अर्थात गृह कार्य शब्द से हम सभी वाकिफ है यह अध्यापिका या अध्यापक द्वारा विद्यार्थियों को कार्य दिया जाता है जो उन्हें गृह अर्थात घर में करना होता है तो जब हम ग्रह और कार्य की संधि करते हैं तो वह गृह कार्य बनता है

Pls mark my Ans as Brainliest

Answered by kanisabla
2

Answer:

अध्यापिका द्वारा राजू को हर रोज गृह कार्य दिया जाता था लेकिन राजू ने कभी भी उसे गंभीरता से नहीं लिया फिर एक दिन स्कूल में उस उस विषय की परीक्षा हुई और राजू ने जब प्रश्न पत्र देखा तो वह दंग रह गया क्योंकि उस प्रश्न पत्र में ज्यादातर आए हुए प्रश्न वही थे जो राजू की अध्यापिका ने उसे गृह कार्य में दिए थे लेकिन राजू ने उसे कभी भी गंभीरता से ना लिया और कभी वह गृह कार्य ना किया इस कारण वह परीक्षा परीक्षा अच्छे से ना दे पाया परीक्षा खत्म होने के बाद वह बहुत दुखी हुआ कि काश उसने वह गृह कार्य पहले कर लिया होता और उसके इस परीक्षा में अच्छे अंक आते बाद में हर दिन से राजू ने अपनी अध्यापिका का दिया हुआ गृह कार्य किया एवं आगे से उस ग्रह कार्य से जब भी परीक्षा में प्रश्न आए तो वह उन प्रश्नों को कर पाया और फिर उसके अच्छे अंक आने शुरू हो गए।

शिक्षा:हमे अपने बड़ों की बात माननी चाहिए।

Explanation:

so this story is made by me with seeksha . this is the real lagu katha with seeksha। i hope it helps you guys । i got 5 out of 5 when i wrote this in my hindi exam .

Similar questions