Hindi, asked by brijkishore1979, 18 days ago

अध्यापिका द्वारा राजू को रोज़ गृहकार्य दिया जाता था, लेकिन राजू ने कभी भी उसे गंभीरता से नहीं लिया। एक दिन___
लघु कथा लेखन लिखिए
I will sure mark u brainliest for quality answer.

Answers

Answered by iamtrishaganguly
13

Answer:

उत्तर:

होमवर्क का हिंदी अर्थ है "गृहकार्य", यानी की घर के लिए दिया गया काम। मुझे यकीं है आप सभी इस शब्द से वाकिफ होंगे। अपने स्कूल के दिनों या अपनी छुट्टी के दिनों में भी कई घंटे होमवर्क के रूप में आप सब ने अवश्य बिताये होंगे। स्कूल के दिनों में के यह रोजाना या हमारी छुट्टियों के दिनों के लिए हमारे अध्यापक होमवर्क दिया करते हैं। हमारे क्लास में जो कार्य या पढ़ाई छूट जाए या अधूरी रह जाती है, हमारे टीचर उसे होमवर्क के रूप में हमें देते है। हमारे छुट्टियों में घर पर पढ़ाई के लिए कुछ समय देने के लिए भी अध्यापक हमें कार्य देते है। इसे ही हम होमवर्क कहते

है।

Similar questions