Hindi, asked by anna4564, 8 months ago

अध्यापक का उपसर्ग क्या है? ​

Answers

Answered by shaleenisgreat
5

Explanation:

अधि - अध्यादेश, अध्यक्ष,अध्यूढ़ा, अध्यापक। अभि - अभ्यागत, अभ्यन्तर, अभ्युक्त।

Answered by pragyan07sl
0

Answer:

अध्यापक का उपसर्ग "अधि" है ।                  

Explanation:

  • उपसर्ग एक अक्षर या अक्षरों का समूह है जो किसी शब्द (या शब्द मूल) की शुरुआत से जुड़ा होता है जो आंशिक रूप से इसके अर्थ को इंगित करता है।
  • उदाहरण के लिए, शब्द "अतिशय" अति- उपसर्ग से शुरू होता है, जिसका आम तौर पर अर्थ "अधि" या "अधिक" होता है।
  • शब्दांश या अव्यय जो किसी शब्द के पहले आकर उसका विशेष अर्थ बनाते हैं, उपसर्ग कहलाते हैं।
  • उपसर्ग = उप (समीप) + सर्ग (सृष्टि करना) का अर्थ है- किसी शब्द के साथ जुड़कर नया शब्द बनाना। जो शब्दांश शब्दों के अंत में जुड़कर उनके अर्थ में कुछ मतलब लाते हैं, वे प्रत्यय कहलाते हैं।
  • उपसर्ग (पूर्वप्रत्यय) शब्द के शुरू में जुड़ता है।
  • उपसर्ग जुड़ने पर मूल शब्द का अर्थ ओर विशेषता बदल सकता है।
  • अतः दिए गए शब्द "अध्यापक" उपसर्गयुक्त शब्द है, जहां उपसर्ग "अधि" है ओर अर्थ- प्रधान / श्रेष्ठ ।

#SPJ2

Similar questions