Hindi, asked by PrateekKishore3308, 10 months ago

अध्यापक ने कहा कि कल छुट्टी है। सरल वाक्य

Answers

Answered by shishir303
4

‘अध्यापक ने कहा कि कल छुट्टी है।’ इसका सरल वाक्य में रूपांतरण इस प्रकार होगा...  

मैंने भाई से यह बात कही कि मैं मेला देखने जाऊंगी।

सरल वाक्य ➲ अध्यापक ने कल की छुट्टी के बारे में कहा।

✎... सरल वाक्य एक स्वतंत्र वाक्य होता है, जिसका एक उद्देश्य और एक ही विधेय होता है।  

रचना के आधार पर वाक्य के तीन भेद होते हैं..  

O सरल वाक्य  

O संयुक्त वाक्य  

O मिश्र वाक्य  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○  

संबंधित कुछ और प्रश्न —▼

(क) दिए गए वाक्यों को निर्देशानुसार बदलिए-  

(i) रवि अच्छा खिलाड़ी होते हुए भी पढ़ने में तेज है। (संयुक्त वाक्य में बदलिए)  

(ii) मुझे परीक्षा देनी है, इसलिए लखनऊ जा रही हूँ। (सरल वाक्य में बदलिए)  

https://brainly.in/question/34232444

(क)-अपराधी होने के कारण उसे सजा दी गई।  

(ख)-उसने कहा कि वह बाज़ार अवश्य जाएगा।।  

(ग)-जैसे ही सूर्योदय हुआ,फूल खिल उठे।।  

(संयुक्त वाक्य में परिवर्तित कीजिए)  

(रचना की दृष्टि से वाक्य भेद बताइए)  

(सरल वाक्य में परिवर्तित कीजिए)  

https://brainly.in/question/26368742  

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by goelvaishnavi2
0

what is the correct answer

Similar questions