अध्यापक और क्लर्क की परीक्षाओं की तैयारी के लिए मेधा शिक्षण नाम से संस्थान खुला है। विज्ञापन तैयार करे
Answers
Answer:
बैंक पीओ और बैंक क्लर्क की परीक्षाएं भारत में बहुत प्रतिष्ठित हैं. पूरे विश्व की तरह, भारत में भी बैंकिंग सेक्टर को बहुत इज्ज़त से देखा जाता है, और इसीलिए बैंक ऑफिसर्स को समाज में महत्ता मिलती है. हर साल, लाखों परीक्षार्थी IBPS, SBI, ICICI PO, Clerk, SO और अन्य परीक्षाओं की तैयारी करते हैं. आज टेक्नोलॉजी और बढती प्रतिस्पर्धा के कारण, इन परीक्षाओं में स्वयं तैयारी करके पास होना मुश्किल हो गया है.
"मुक्त शिक्षा" आज पूरे विश्व में अपना एक स्थान पा चुका है. इन्टरनेट की भाषा में इसे MOOC कहते हैं. भारत में हमेशा शिक्षा और शिक्षक का अपना एक महत्त्वपूर्ण स्थान रहा है. विद्यार्थियों की सुशिक्षा, शिक्षकों ने अपना कर्त्तव्य समझा है. लेकिन नेक इरादों को हमेशा पैसे की कमी और विद्यार्थी-शिक्षक के बीच की दूरी ने फैलने से रोका है.
टेक्नोलॉजी के इस दौर में शिक्षा का जुड़ाव हर इन्सान से हो सके, इसलिए MOOC यानी कि मुफ्त, अथवा मुक्त शिक्षा एक बेहतरीन उपाय है.
Answer: