Hindi, asked by priyaarora3331, 8 months ago

अध्यापक दिवस पर अपना आभार जताते हुए पत्र लिखो ।​

Answers

Answered by kunal615
1

Answer:

अध्यापक दिवस पर अपना आभार जताते हुए पत्र लिखो ।

Explanation:

Abhi mughe answer yadd nhi

Answered by shruti0789
1

Answer:

प्रिय अध्यापक

मनीष सर,

सप्रेम नमस्ते,

यह पत्र मैं आपको शिक्षक दिवस के खास अवसर पर लिख रहा हूँ. सबसे पहले मैं आपको शिक्षक दिवस की बहुत-बहुत शुभकामनाएँ देना चाहता हूँ. मैं सैनिक विद्यालय का छात्र राकेश कौशल हूँ. मुझे उम्मीद है सर आपको मेरा नाम ज़रुर याद होगा. आप मेरे सबसे पसंदीदा शिक्षक हो. आपकी एक-एक बात मुझे आज भी बहुत अच्छे से याद है. मुझे आपने आज से लगभग 6 साल पहले पढ़ाया था. आपसे मुझे जो कुछ सीखने को मिला है उसी वजह से में आज इस मुकाम पर हूँ. आपको जानकर सर बहुत ख़ुशी होगी की मैंने B.com की पढ़ाई पूरी कर ली हैं और अब मैं नौकरी कर रहा हूँ. आप मेरे जीवन को सही दिशा में ले जाने वाले शिक्षक है. आपकी उन दिनों में कही गयी बातों से मैं आज भी प्रेरित हूँ.

Similar questions