अध्यापन में चार्ट की उपयोगिता का वर्णन कीजिए
Answers
¿ अध्यापन में चार्ट की उपयोगिता का वर्णन कीजिए।
✎... अध्यापन में चार्ट की उपयोगिता...
अध्यापन कार्य में चार्ट एक ऐसी प्रणाली होती है, जिसमें किसी प्रक्रिया, घटना का ऐतिहासिक अनुक्रम एक और एक आरेखी निरूपण के रूप में किया जाता है। चार्ट एक तरह का दृश्य निरूपण होता है। इसका प्रयोग संक्षिप्तीकरण करने, सचित्र व्याख्या करने, कई तत्वों की तुलना करने या भेद बताने अथवा विषय-वस्तु को प्रभावी और संक्षिप्त रूप से संप्रेषित करने के लिए किया जाता है।
चार्ट का उपयोग करके अध्यापक छात्रों में अवधारणा निर्माण तथा विकास की प्रक्रिया को विकसित करता है। चार्ट के कई प्रकार होते हैं। अलग-अलग चार्टों के अलग-अलग स्वरूप होते हैं। जैसे कि...
- प्रक्रिया चार्ट : इस चार्ट में किसी प्रक्रिया के विभिन्न चरणों को दिखाने के लिए प्रयोग में लाया जाता है।
- संगठनात्मक चार्ट : इस चार्ट में विभिन्न घटनाओं के बीच कार्यात्मक संबंधों का निरूपण किया जाता है।
- समयकाल चार्ट : इस चार्ट में तिथि वार व क्रमानुसार घटनाओं आदि का निरूपण किया जाता है।
- सारणीबद्ध चार्ट : इस चार्ट में आंकड़ो सरल तुलनात्मक रूप में याद रखने के उद्देश्य सारणीबद्ध रूप में निरूपण किया जाता है।
- वृक्ष चार्ट : इस चार्ट में वृद्धि और विकास को एक वृक्ष का उदाहरण देकर निरूपण किया जाता है। एक ऐसा स्रोत जिससे बहुत अधिक शाखाएं निकलती हों, उसे एक वृक्ष का प्रतीक माना जाता है।
- प्रवाह चार्ट : यह चार्ट वृक्ष चार्ट का उल्टा होता है। वृक्ष चार्ट जहाँ एक स्रोत से बहुत सी शाखायें निकलची है, वहीं इस चार्ट में बहुत सी शाखाएं एक स्थान पर आकर मिलती हैं।
- अनुक्रम चार्ट : इस चार्ट में बहुत सारी घटनाओं को एक निश्चितत अनुक्रम में दिखाया जाता है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Answer:
Describe the usefulness of charts in teaching
Explanation:
Charts give a graphical view of the topic being taught. There are different types of charts where each chart has its own usefulness. Some examples of these are;
Process Chart: This chart is used to show the different stages of a process.
Organizational Chart: This chart depicts the functional relationships among various events.
Time period chart: In this chart, date wise and sequential events etc. are represented.