Science, asked by swan32leo, 3 months ago

अध्याय-2
संक्रमण
(Infection)
-
प्रश्न 1. संक्रमण क्या है? संक्रमण के प्रमुख स्रोतों का वर्णन कीजिए।
What is infection? Describe the main sources of infections.
उत्तर- संक्रमण (Infection)
संक्रमण का अभिप्राय रोगोत्पादक सूक्ष्मजीवों (pathogenic bacteria) जीवाणु,
विषाणु, कवक एवं एककोशिकीय परजीवी आदि का शरीर अथवा उसके किसी भाग में प्रवेश करके वहाँ पर स्थापित होना और
अनुकूल दशाओं में उनका बहुगणन होना अर्थात् रोग उत्पन्न करना है। रोग उत्पन्न होने पर उसके लक्षण प्रकट हो जाते हैं। स्थानीय
संक्रमण से शोथ (inflammation) उत्पन्न हो जाता है।
.
होने के निम्नलिखित मोत होते हैं​

Answers

Answered by klklklkl17
0

Answer:

रोगों में कुछ रोग तो ऐसे हैं जो पीड़ित व्यक्तियों के प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष संपर्क, या उनके रोगोत्पादक, विशिष्ट तत्वों से दूषित पदार्थों के सेवन एवं निकट संपर्क, से एक से दूसरे व्यक्तियों पर संक्रमित हो जाते हैं। इसी प्रक्रिया को संक्रमण (Infection) कहते हैं। सामान्य बोलचाल की भाषा में ऐसे रोगों को छुतहा रोग या छूआछूत के रोग कहते हैं। रोगग्रस्त या रोगवाहक पशु या मनुष्य संक्रमण के कारक होते हैं। संक्रामक रोग तथा इन रोग के संक्रमित होने की क्रिया समाज की दृष्टि से विशेष महत्व की है, क्योंकि विशिष्ट उपचार एवं अनागत बाधाप्रतिषेध की सुविधाओं के अभाव में इनसे महामारी (epidemic) फैल सकती है, जो कभी-कभी फैलकर सार्वदेशिक (pandemic) रूप भी धारण कर सकती है।

Explanation:

रोगों में कुछ रोग तो ऐसे हैं जो पीड़ित व्यक्तियों के प्रत्यक्ष अथवा अप्रत्यक्ष संपर्क, या उनके रोगोत्पादक, विशिष्ट तत्वों से दूषित पदार्थों के सेवन एवं निकट संपर्क, से एक से दूसरे व्यक्तियों पर संक्रमित हो जाते हैं। इसी प्रक्रिया को संक्रमण (Infection) कहते हैं। सामान्य बोलचाल की भाषा में ऐसे रोगों को छुतहा रोग या छूआछूत के रोग कहते हैं। रोगग्रस्त या रोगवाहक पशु या मनुष्य संक्रमण के कारक होते हैं। संक्रामक रोग तथा इन रोग के संक्रमित होने की क्रिया समाज की दृष्टि से विशेष महत्व की है, क्योंकि विशिष्ट उपचार एवं अनागत बाधाप्रतिषेध की सुविधाओं के अभाव में इनसे महामारी (epidemic) फैल सकती है, जो कभी-कभी फैलकर सार्वदेशिक (pandemic) रूप भी धारण कर सकती है।

Similar questions