India Languages, asked by aviralchaurasia8597, 10 months ago

अध्याय में बताए गए स्थानों को मानचित्र में चिन्हित करें।

Answers

Answered by KingDapter
1

Answer:

தேதி ஃப்த்தோ யுகுகிக் டயர் ருவின் செய்து இருக்க கிச் டினோ வுழின்

Answered by bhatiamona
1

अध्याय में भारत के भिन्न-भिन्न प्रदेशों के अनुसार देवालय , देवकुल , मंदिर , कोविल , देवल , देवस्थानम, प्रासाद या क्षेत्रम होता है|

मंदिरों और स्थानों के नाम :

प्राचीन शिव मंदिर , नचना -ठुकार, मध्य प्रदेश ,में स्थित है | पांचवीं शताब्दी ईसवीं  

सूर्य मंदिर , कोणार्क

दशावतार विष्णु मंदिर देवगढ़ में स्थित है |

शेषशायी विष्णु , दशावतार मंदिर देवगढ़ में स्थित है |

विश्वनाथ मंदिर , खजुरहो , कंदरिया महादेव मंदिर , खजुरहो में स्थित है|

नृत्य कक्षा , लक्ष्मण मंदिर खजुरहो में स्थित है|

सूर्य मंदिर , मोढेरा , गुजरात में स्थित है |

शिवसागर मंदिर , असम में स्थित है |

टेराकोटा का मंदिर , विष्णुपुर में स्थित है |

जगन्नाथ मंदिर , पुरी में स्थित है |

पहाड़ी क्षेत्र में कुँमाऊ , गढ़वाल, हिमाचल और कश्मीर की पहाड़ियों में स्थित है|

मीनाक्षी मंदिर , मदुरै में स्थित है|

तट मंदिर , महाबलीपुरम में स्थित है|

नंदी , बृहदेश्वर मंदिर तंजावुर में स्थित है|

कैलाशनाथ मंदिर , एलोरा में स्थित है|

दुर्गा मंदिर , ऐहोल में स्थित है|

नटराज , ह्लेबिड में स्थित है|

महाबोधि मंदिर , बोधगया में स्थित है|

मूर्तिकला की बारीकियां , नालंदा में स्थित है|

लक्ष्मण मंदिर , सीरपुर में स्थित है|

बाहूबली , गोमटेश्वर कर्नाटक में स्थित है|

जैन मूर्ति , माउन्ट आबू में स्थित है|

दिलवाड़ा मंदिर , में स्थित है|

यह  एक प्रायोगिक कार्य है, विद्यार्थी इन स्थानों में मानचित्र में स्वयं पहचानने का प्रयास करें। या विद्यार्थी उसे स्वयं करें |

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

भारतीय कला का परिचय कक्षा -11  

पाठ-6   मंदिर स्थापत्य और मूर्तिकला  

इस पाठ से संबंधित अन्य प्रश्नों के लिये नीचे दिये गये लिंकों पर जायें....

https://brainly.in/question/16398357

उत्तर भारतीय और दक्षिण भारतीय मंदिरों की प्रमुख विशेषताओं या लक्षणों का वर्णन करें।

══════════════════════════════════════════

https://brainly.in/question/16398361

दक्षिण भारत में मंदिर स्थापत्य/वास्तुकला और मूर्तिकला के विकास के बारे में लिखें।

Similar questions