Hindi, asked by sharmaraja44079, 2 months ago

अध्ययन कक्षा नौ के विद्यार्थी राकेश और मिहिर स्कूल से पैदल घर लौट रहे हैं। राकेश, मिहिर को यह कहकर छेड़ना शुरू करता है कि वह लड़कियों जैसी आवाज में बोलता है। वह इस बात पर भी हँसता हैं कि मिहिर की मूछें नहीं है। 'मेरी तरफ देखो', राकेश कहता है, मैं सही मायनों में पुरुष हूँ, मेरी आवाज मे ताकत है और मेरा चेहरा पुरुषों जैसा है। मेरे चेहरे पर कितनी दाढ़ी-मूँछे है। मेरे पिता मुझे 'शेर' कहते हैं। यह बातें मिहिर को वास्तव में शर्मिंदा करती हैं। उसे याद आता है कि उसकी माँ अभी भी उसे 'मेरा प्यारा बच्चा' कह कर बुलाती है। वह तय करता है कि वह घर पहुंचकर अपनी माँ से पूछेगा कि वह राकेश से इतना अलग क्यों है और क्या उसमे कोई गड़बड़ है? विमर्श 1. राकेश और मिहिर की आयु समान है, फिर भी दोनों एक दूसरे इतने भिन्न क्यों हैं? 2. आपके विचार से क्या मिहिर में कुछ गड़बड़ है? क्यों? 3. आपके विचार से मिहिर अपने बारे में क्या महसूस करता है? 4. मिहिर की माँ को उसे क्या कहना चाहिए।​

Answers

Answered by lakshitasolanki1675
1

Answer:

मैं सही मायनों में पुरुष हूँ, मेरी आवाज मे ताकत है और मेरा चेहरा पुरुषों जैसा है। मेरे चेहरे पर कितनी दाढ़ी-मूँछे है। मेरे पिता मुझे 'शेर' कहते हैं। यह बातें मिहिर को वास्तव में शर्मिंदा करती हैं। उसे याद आता है कि उसकी माँ अभी भी उसे 'मेरा प्यारा बच्चा' कह कर बुलाती है। वह तय करता है कि वह घर पहुंचकर अपनी माँ से पूछेगा कि वह राकेश से इतना अलग क्यों है और क्या उसमे कोई गड़बड़ है? विमर्श 1. राकेश और मिहिर की आयु समान है, फिर भी दोनों एक दूसरे इतने भिन्न क्यों हैं? 2. आपके विचार से क्या मिहिर में कुछ गड़बड़ है? क्यों? 3. आपके विचार से मिहिर अपने बारे में क्या महसूस करता है? 4. मिहिर की माँ को उसे क्या कहना चाहिए।

Explanation:

please mark as brainlist

Answered by viratsingh1021
1

Answer:

you ask many questions friend

Similar questions