CBSE BOARD XII, asked by sitaramsahu0710, 24 days ago

'अध्ययन और आस्वाद' निबंध संग्रह के लेखक कौन हैं ?

Answers

Answered by shishir303
3

¿ 'अध्ययन और आस्वाद' निबंध संग्रह के लेखक कौन हैं ?

➲ बाबू गुलाबराय

✎... ‘अध्ययन और आस्वाद’ निंबंध संग्रह के लेखक बाबू गुलाबराय हैं।

बाबू गुलाबराय द्विवेदी युग के प्रसिद्ध निबंधकार रहे हैं। बाबू गुलाब राय का जन्म  17 जनवरी 1888 को उत्तर प्रदेश के इटावा शहर में हुआ था। उन्होंने अनेक निबंधात्मक रचनाएं की हैं। निबंध के क्षेत्र में उनको महारत हासिल थी और वह एक प्रसिद्ध निबंधकार और आलोचक थे। उनके द्वारा रचित रचनाओं के नाम इस प्रकार हैं...

‘अध्ययन और आस्वाद’, ‘जीवन रश्मियाँ’, ‘मेरी असफलताएं’, ‘कुछ उथले-कुछ गहरे’, ‘ठलुआ क्लब’, ‘मन की बातें’, ‘फिर निराश क्यों’, ‘मेरे निबंध’ आदि।

बाबू गुलाब राय की मृत्यु 13 अप्रैल 1963 को हो गई।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Similar questions