Hindi, asked by ajmalkte, 9 months ago

अध्ययनशील होते हुए भी बड़ा भाई पीछे क्यों रह गया. Class 10

Answers

Answered by dcharan1150
2

अध्ययनशील होते हुए बड़ा भाई क्यों पीछे रह गया?

Explanation:

अध्ययनशील होते हुए भी बड़ा भाई इसलिए पीछे रह गया क्योंकि वो अपने छोटे भाई की काफी चिंता कर रहा था। उसे अपनी कर्तव्य का बोध हो चुका था, वो अपना सारा समय छोटे भाई के लिए लगा देता था ताकि वो अच्छे से पढ़ाई कर सके।

एक बड़ा भाई अपने छोटे भाई के लिए किसी अच्छे शुभ चिंतक से कम नहीं होता। जीवन में आने वाली हर एक समस्या से एक बड़ा भाई अपने छोटे भाई को हमेशा बचाता हैं। इसलिए कई बार अपने छोटे भाई के लिए खुद के इच्छाओं को भी त्यागना पड़ता हैं।

Similar questions