'अधर-सज्जा' में कौन-सा अलंकार है?
Answers
Answer:
दिए गए प्रश्न- " 'अधर-सज्जा' में कौन-सा अलंकार है?"का उत्तर है-
अधर- सज्जा'. ' में रूपक अलंकार है ।
Explanation:
इसके बारे में और जानकारी के लिए नीचे पढ़े-
रूपक अलंकार
जहाँ पर उपमेय और उपमान में कोई अंतर न दिखाई दे वहाँ रूपक अलंकार होता है अथार्त जहाँ पर उपमेय और उपमान के बीच के भेद को समाप्त करके उसे एक कर दिया जाता है वहाँ पर रूपक अलंकार होता है।
रूपक अलंकार का उदाहरण
'राम रतन' – उपमेय पर 'धन' – उपमान का आरोप है एवं दोनों में अभिन्नता है। यहां आप देख सकते हैं की उपमान एवं उपमेय में अभिन्नता दर्शायी जा रही है। हम जानते हैं की जब अभिन्नता दर्शायी जाती ही तब वहां रूपक अलंकार होता है। अतः यह उदाहरण रूपक अलंकार के अंतर्गत आएगा।
जहां अत्यंत समानता को दिखाने के लिए उपमेय एवं उपमान को अलग किया जाता है । वहां रूपक अलंकार होता है।
अत: 'अधर-सज्जा' यहा पर रूपक अलंकार है ।