अधवाषिक परीक्षा में अंक कम आने का कारण बताते हुए अपने पिता जी को एक पत्र लिखिए।
Answers
Explanation:
preye petaje muje eha batabe huve dukh he ke me ardh varsek parekha me math me kam ank mele he mere apko vesvas delata hi ke agle parekha me ache ank parpth karuga
Answer:
परीक्षा भवन\गुवाहाटी\ ‘अ’ नगर
16.4.2003
पूज्यवर पिताजी,
सादर चरण स्पर्श ।
ईश्वर की कृपा से मैं यहाँ सकुशल हूँ । आपकी कुशलता की आशा है । आपका पत्र मिला, जिसमें आपने मेरी परीक्षा के विषय में जानना चाहा था । मेरी परीक्षाएँ कल ही समाप्त हुई हैं । सभी विषयों के प्रश्न-पत्र (Question papers) बड़े सरल (Easy) थे ।
मैंने पूरा प्रयत्न किया कि सभी प्रश्नों के उत्तर ठीक-ठाक लिखूँ ताकि अपनी कक्षा में सबसे अधिक अंक पा सकूँ । पिछली बार की जाँच परीक्षा में भी मेरे अंक अच्छे रहे, लेकिन हिन्दी में कुछ कम अंक आने के कारण मैं अपनी कक्षा में तीसरे स्थान पर रहा ।
इसीलिए इस बार परीक्षा से पहले मैंने और अधिक अच्छी तैयारी की थी । आशा है, इस बार मैं निश्चय ही प्रथम स्थान प्राप्त कर सकूँगी । माताजी को मेरा सादर प्रणाम । भाई-बहनों को मेरा प्यार ।
आपकी आज्ञाकारिणी पुत्री/पुत्र