Hindi, asked by chetnavij637, 6 months ago

Atikraman hatane ke leye kisse samprak kare

Answers

Answered by aliyahossain626
0

Answer:

निम्नलिखित निर्माणों में सरकारी भूमि का अतिक्रमण किया गया है:

कृपया इस संबंध में निम्नलिखित सूचनाएं उपलब्ध कराएं:

1. इन मामलों में से प्रत्येक में अतिक्रमित सरकारी भूमि का क्षेत्रफल बताएं।

2. ये अतिक्रमण किस प्रकार के हैं, विवरण दें?

3. क्या इन अतिक्रमणों के बारे में विभाग को पहले से पता है, यदि हां, तो बताएं:

क. पहली बार कब सूचना मिली?

ख. अभी तक उसको हटाने के लिए क्या कार्रवाई की गई है?

ग. यदि कोई कार्रवाई नहीं की गई है, तो क्यों?

घ. इन अतिक्रमणों को हटाने से संबंधित सभी फाइलों तथा दस्तावेजों का मैं निरीक्षण करना चाहता हूं। कृपया मुझे दिन, समय तथा स्थान के बारे में सूचित करें जब मैं निरीक्षण के लिए आ सकूं।

ङ. उन सभी अधिकारियों के नाम, पद तथा संपर्क का पूरा पता बताएं, जो इन अतिक्रमणों को हटाने के लिए जिम्मेदार हैं।

च. क्या ये अधिकारी कानून के प्रावधानों के अनुसार कार्रवाई नहीं करने के कारण भ्रष्टाचार निवारण कानून की धारा 13(घ) तथा भारतीय दण्ड संहिता की धारा 217 के उल्लंघन के दोषी हैं?

छ. इन अधिकारियों के खिलाफ कब तक कार्रवाई होगी?

ज. ये अतिक्रमण कब तक हटा दिए जाएंगे?

मैं आवेदन फीस के रूप में 10रू अलग से जमा कर रहा /रही हूं।

या

मैं बी.पी.एल. कार्ड धारी हूं इसलिए सभी देय शुल्कों से मुक्त हूं। मेरा बी.पी.एल. कार्ड नं..............है।

Similar questions