Hindi, asked by pratikshyadisha7872, 1 year ago

Atmakatha of the great peoples in hindi language

Answers

Answered by Aaravtiwari
1
★■★ विवेकानंद जी की आत्मकथा ★■★■

स्वामी विवेकानंद एक बहुत ही अच्छे और सच्चे भारतीय थे । वह एक ऐसे और पहले भारतीय थे ।
जिन्होंने विदेशों में जाकर भारतीय संस्कृति का डंका बजाया उन्होंने ही दुनिया के सामने हिंदू धर्म को प्रस्तुत किया ।

उन्होंने ही सबसे पहले विदेशों में जाकर भारत और भारत के हिंदू धर्म को विस्तृत किया । स्वामी विवेकानंद जी का जन्म सन 12 जनवरी को हुआ था । जिनके जन्म को आज हम युवा दिवस के रूप में मनाते हैं । युवा दिवस में हम युवा हृदय सम्राट स्वामी विवेकानंद जी को याद करते हैं , और उन से प्रेरणा लेते हैं कि हम भी उनके जैसे बन सके उन्होंने अपने जीवन में जो किया वह करना बहुत ही अत्यंत दुष्कर है । फिर भी हमें कोशिश करना चाहिए क्योंकि कहते हैं ना ★★★★★★
■■लहरों के बिना नैया पार नहीं होती ,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।■■

इसीलिए हमें प्रयत्नशील हमेशा रहना चाहिए और उनसे प्रेरणा प्राप्त कर हमेशा उनके जैसा बनने की चाहत करनी चाहिए।


thanks ;)☺☺☺
Similar questions