Hindi, asked by mathajeevan80, 9 months ago

Attka nhirbhar bharat essay in hindi

Answers

Answered by KeshaDesai
0

Explanation:

नई दिल्ली, 6 अगस्त (आईएएनएस)। स्वतंत्रता दिवस समारोह के उपलक्ष्य में माईगव के साथ साझेदारी में शिक्षा मंत्रालय देश भर में स्कूली छात्रों के लिए एक निबंध लेखन प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है। 9वीं से लेकर 10वीं या माध्यमिक स्तर और 11वीं से लेकर 12वीं या उच्च माध्यमिक स्तर के विशिष्ट आयु वर्ग के छात्र इस प्रतियोगिता में हिस्सा ले सकेंगे।

यह प्रतियोगिता ऑनलाइन आयोजित की जा रही है। इस आयोजन के लिए एनसीईआरटी नोडल एजेंसी होगी। निबंध लेखन के लिए मुख्य विषय, आत्म-निर्भर भारत -स्वतंत्र भारत है।

Answered by Mora22
0

Answer:

निबंध के लिए विषय:

आत्मनिर्भर भारत: भारतीय संविधान और लोकतंत्र सबसे बड़े हिमायती हैं

75 पर भारत: आत्मनिर्भर भारत की ओर बढ़ता राष्ट्र

एक भारत श्रेष्ठ भारत के माध्यम से आत्मनिर्भर भारत: विविधता में एकता होने पर नवाचार पनपता है

आत्मनिर्भर भारत के लिए डिजिटल इंडिया: कोरोना के बीच अवसर

आत्मनिर्भर भारत - स्कूली बच्चे राष्ट्रीय विकास में कैसे योगदान दे सकते हैं?

आत्मनिर्भर भारत: अगामी लिंग, जाति और जातीय पक्षपात

आत्मनिर्भर भारत: बायो डाइवरसिटी और कृषि समृद्धि के माध्यम से एक नए भारत का निर्माण

जब मैं अपने अधिकारों का प्रयोग करता हूं, तो मुझे एक आत्मनिर्भर भारत में अपने कर्तव्यों का पालन करना नहीं भूलना चाहिए

मेरी शारीरिक तंदुरुस्ती ही मेरी दौलत है, जो आत्मानिभर भारत के लिए मानव पूंजी का निर्माण करेगी

Similar questions