Hindi, asked by sspandey143143, 10 months ago

atuly bharat poem in hindi​

Answers

Answered by lourdvimala1970
1

Answer:

hii mate here is the poem.

Explanation:

अतुल्य भारत हमारा,

नदियों के संगम से बना देश हमारा,

भाषाओं की विविधता में रहकर ,

स्वर रहता एक हमारा।

विभिन्न संस्कृति,धर्मो,रंगों का मेल यहाँ पर,

त्याग का सागर यहाँ पर,बलिदान का छलकत गागर यहाँ पर,

शेरों की ललकार यहाँ पर,नम्रता की बौछार यहाँ पर,

खुल जाए हाथ तो दान यहाँ पर,बंध जाए मुट्ठी तो शक्ति यहाँ पर,

काली,दुर्गा,लछमी,सरस्वती स्त्री शक्ति के अनेक रूप यहाँ पर,

बरसात, रंग,रोशनी,मौसम के त्यौहार यहाँ पर।

बहुत पुराना है भारत का इतिहास, वेद,पुराण,उपनिषद, विभिन्न ऋषि -मुनियों का यहाँ वास।

वीरों की जन्मभूमि है ये,वीरांगनाओं की कर्मभूमि है ये,

एक समान सबकों देता सम्मान।

अतिथि देवों भवः,सत्यमेव जयते,सत्यम-शिवम -सुन्दरम की भारत एक मात्र पहचान।

Pls mark as brainliest

Similar questions