Hindi, asked by saffana, 1 year ago

Audi Mai adrushya ho Jao poem in Hindi


saffana: Sorry it’s yadi

Answers

Answered by abcxyz12
1
<marquee > hayy mate here your answer ✔️ ✔️
___________________________

<marquee > जीवन में हर किसी के मन में कोई न कोई इच्छा
विद्यमान होती है। कोई करोड़पति बनना चाहता है,
तो कोई चाँद पर जाना चाहता है
किसी को स्वर्ग
देखने की इच्छा है, तो किसी को जादुई शक्तियाँ
चाहिए। ऐसी कई कामनाएँ मनुष्य के मन में उमड़ती-
घूमड़ती रहती
हैं। मेरे मन में अदृश्य बनने की इच्छा विद्यमान है। परन्तु. मैं
सोचता हूँ कि यदि
मैं अदृश्य होता
तो क्या करता? ये प्रश्न मन के किसी कोने में गुदगुदी करता है,
तो कई बार
चिंता में डाल देता है। मैंने कई बार इस विषय पर
सोचा तो पा या कि यदि
मैं अदृश्य होता, तो बहुत कुछ करने में सक्षम
होता। हमारे देश में भूख, गरीबी, अराजकर ता, भ्रष्टाचार, आतंकवाद
आदि जैसे अनेकों
समस्याएँ विद्यमान
है। यदि मैं
गायब होता तो इस दिशा में अवश्य कार्य करता। जो. लोग
महिलाओं
तथा लड़कियों का शोषण करते हैं,
उन्हें मज़ा चखाता। लूटेरों और चोरों को रोकता। पुलिस की सहायता
करता तथा
संकट में फंसे लोगों की मदद करता।
असामाजिक तत्वों को अपने देश से बाहर
निकाल फेंकता
। शक्ति का दुरूपयोग करने वाले लोगों को सबक सिखाता।
अपने देश की
खुशहाली को कायम रखने के लिए सरकार
की हर संभव सहायता करता।  

<marquee > ❣️⭐I hope you mark as brainlist answer⭐❣️✨✨
Similar questions