Hindi, asked by hardhitsingh1972, 1 month ago

अड़ी, लड़ी, सड़ी, कड़ी, तड़ी, बड़ी, खड़ी, पड़ी, झड़ी​

Attachments:

Answers

Answered by itsPapaKaHelicopter
4

उत्तर

खत्म कर दो इंतजार की घड़ी ।

तरस रही है चातक की चोंच,

मुरझाकर सब कलियां हैं पड़ी ।।

रहे कृषक भाग्य को है नोच,

आप में उनकी नज़र है गड़ी ।

व्याकुलता से सब रहे हैं सोच,

तुम हो उनके जीवन की जड़ी ।।

प्राणियों का कुण्ठित दाम्पत्य रोच,

डगमगा रही है उनके प्रेम की कड़ी ।

खगों ने दिया अब गर्दनों को दबोच,

तुम तृप्त कर कर दो गर्दनों को खड़ी ।।

बरस जाओ ओ प्यारे मेघ!

खत्म कर दो इंतज़ार की घड़ी ।।1।।

अब विघ्नहर्ता बनकर तुम,

घुमा दो सुखद जादुई छड़ी ।

तृप्ति दे दो सबको तुम,

सामर्थ्य है आप में बहुत बड़ी ।।

प्यारे लगते हो सबको तुम,

कोकिल है आह्वान को अड़ी ।

मात्र क्षितिज पर आए तुम,

देखकर चहककर चिड़िया उड़ी ।।

सबकी पुकार सुन लो अब तुम,

लगा दो जमकर वर्षा की झड़ी ।

बरस जाओ ओ प्यारे मेघ!

खत्म कर दो इंतज़ार की घड़ी ।।2।।

ओ प्यारे मेघ! घुंघराले केश से,

आ गए तुम उमड़-गरज ।

ओ जगत पालक! निराले कृष्ण से,

सुनली आपने विकल अरज ।।

ओ इन्द्र के दूत! तालाब किये दर्पण से,

निभाया आपने अपना फ़र्ज़ ।

ओ दामिनी पीव! अपने दम से,

बरसे आप हिमालय की तरज ।।

ओ क्षितिज सूत!घटोत्गछ से,

धरा का आपने चुकाया कर्ज़ ।

बरस जाओ ओ प्यारे मेघ!

ख़त्म कर दो इंतज़ार की घड़ी ।।3।।

 \\  \\  \\  \\ \sf \colorbox{lightgreen} {\red★ANSWER ᵇʸɴᴀᴡᴀʙ⌨}

Similar questions