Hindi, asked by bobby3206, 1 year ago

aupcharik patr nd anaupcharik ptr me diffrence

Answers

Answered by AkashMandal
6
पत्रों के प्रकार ―
----------------------------------------------------

पत्र दो प्रकार के होते है :-


◆ अनौपचारिक पत्र :
____________________

अनौपचारिक पत्र निजी- पत्र भी कहलाते है।

→ निजी- पत्र : मित्रों तथा संबंधियों को लिखे जानेवाले पत्र निजी पत्र कहलाते है।


◆ औपचारिक पत्र :
_____________________

औपचारिक पत्रों में आवेदन- पत्र ( प्रार्थना- पत्र ) तथा व्यवसायिक पत्र होते है।

→ प्रार्थना-पत्र : अवकाश, छात्रवृत्ति, शुल्क माफी, नौकारी आदि के लिए दिए आवेदन- पत्र इसके अंतर्गत आते है।

→ व्यवसायिक पत्र : व्यवसाय से संबधित किसी दुकानदार, प्रकाशक, कंपनी, उद्योग जुड़े लोगों या अधिकारियों को लिखे पत्र इसमें आते है।


hopes it helps :D
Similar questions