Aupcharik Patra class iv
Answers
सामाजिक दायित्व एंव शिष्टाचार निभाने के लिये सामजिक व व्यक्तिगत रुप से लिखे जाने वाले पत्र औपचारिक पत्र कहलाते हैं।
ई 556- तिलक नगर
नई दिल्ली
15 मार्च, 2019
प्रिय विशाल,
नमस्कार।
आज ही आपका पत्र मिला। यह जानकर बहुत खुशी हुई कि आपने नया घर खरीदा हैं। गृहप्रवेश के अवसर पर हमें निमंत्रण देने के लिये धन्यवाद।
मेरे पापा भी नया घर लेंने वाले हैं। तब भी हम जरूर मिलेंंगे।
चाचाजी और चाचीजी को मेरा चरण स्पर्श कहना।
धन्यवाद।
तुम्हारा अभिन्न मित्र
सुनील