Hindi, asked by rijeeshvaliyil6962, 1 year ago

Aupcharik Patra in hindi for class 10

Answers

Answered by AbsorbingMan
46

सेवा में,

प्रधानाचार्यजी

क.ग. हाई स्कूल

शिमला

महोदय ,

मैं सिद्धार्थ कक्षा नवीं'सी'आप से निवेदन करता हू की मेरे पिता जी का तबादला शिमला से दिल्ली हो गया है ।हमारा सारा परिवार अगले हफ्ते दिल्ली जा रहा है ।मैं आप से गुजारिश करता हूँ की आप मेरा स्कूल छोड़ने का सर्टिफिकेट जल्दी दे दीजिये मैं आपका बहुत धन्यवादी होगा ।

आपका आज्ञाकारी छात्र

सिद्धार्थ

कक्षा नवीं सी


Answered by Anonymous
47

Hello dear user ❤️


♧ पत्र लेखन


__________________



♧ औपचारिक पत्र



❤️ औपचारिक पत्र होता क्या हैं ?


औपचारिक पत्र उन लोगों को लिखा जाता हैं जिनसे हमारा कोई निजी वास्ता नहीं होता । इस प्रकार के पत्रों का प्रयोग कार्यालयों व सरकारी काम - काजों में होता हैं ।


❤️ शिकायत पत्र औपचारिक पत्र का उदाहरण हैं ।


❤️ आइये हम निम्न उदाहरण के माध्यम से इसे समझते हैं ।


❤️ जैसे - चोट लग जाने के कारण आप स्कूल आने में असमर्थ हैं अतः प्रधानाचार्य को अवकाश के लिए पत्र लिखे ।



♧ नीचे दिए गए address को अपने अनुसार लिखें ।


________________________



सेवा में ,

श्रीमान प्रधानाचार्य ,

वी. टी. काॅलेज

इलाहाबाद ।


दिनांक = 30-06-2018


विषय = चोट लग जाने के कारण स्कूल आने में असमर्थ ।

_________________________


मान्यवर ,



सविनय निवेदन हैं कि मैं आपके स्कूल के कक्षा 8 का विद्यार्थी हूँ । कल जब में स्कूल से घर वापस लौट रहा था । तभी अचानक एक अनियंत्रित बस से मेरी टक्कर हो गयी । जिसके कारण मेरे पैरों में हल्की - सी चोट लग गई ।


मुझे तुरंत अस्पताल ले जाया गया । जहाँ डाॅक्टर ने मुझे कहीं भी आने - जाने से मना किया और साथ ही 5 दिन तक आराम करने को कहा ।


अतः आपसे विनम्र निवेदन हैं कि चलने में असमर्थ होने के कारण आप मुझे 5 दिन तक अवकाश प्रदान करें । आप पर अति कृपा होगी ।


धन्यवाद ।


आपका आज्ञाकारी शिष्य

( आपका नाम )

कक्षा = 10

Similar questions