Aupcharik Patra in hindi for class 6
Answers
your place name
pincode
leave one line
date
the person to whom u want to write
Aupcharik Patra in hindi for class 6
Answer:
औपचारिक पत्र उन लोगों को लिखा जाता हैं जिनसे हमारा कोई निजी वास्ता नहीं होता । इस प्रकार के पत्रों का प्रयोग कार्यालयों व सरकारी काम - काजों में होता हैं ।
दुर्घटनाग्रस्त होने पर अवकाश माँगते हुए प्रधानाचार्य जी को प्रार्थना पत्र लिखिए |
सेवा में ,
प्रधानाचार्य महोदय ,
D.A.V पब्लिक स्कूल,
डाक बंगला रोड, जयपुर ।
विषय: दुर्घटनाग्रस्त होने पर अवकाश माँगते हुए प्रधानाचार्य जी को प्रार्थना पत्र
महोदय,
सविनय निवेदन यह है की में आपके स्कूल में दसवीं ‘ ए ‘कक्षा की छात्रा हूँ. कल स्कूल से घर जाते समय एक गाड़ी वाले ने मुझे टक्कर मार दी और मेरे टांग टूट गई और डॉक्टर ने 25 दिन का प्लास्टर लगा दिया है. डॉक्टर ने विश्राम की सलाह दी है, इसी कारण में स्कूल नहीं आ पाऊँगी अत : आपसे मेरा निवेदन है कि दिनांक 25 दिन अवकाश स्वीकृत किया जाए. उसके लिए मैं आपकी आभारी रहूंगी ।
आपकी आज्ञाकारिणी शिष्या
आरती
कक्षा – दसंवी ‘ ए ‘
दिनांक- 08-03-2019