Hindi, asked by aryantiwari18, 1 year ago

aupcharik Patra Pani Ki Tuti Hui pipeline badalne ki Suchna dete Hue Delhi Jal Board ke Adhikari ko Patra likhiye​

Answers

Answered by Priatouri
29

गली नंबर 4,

डी ब्लॉक,

जनकपुरी पश्चिम,

नई दिल्ली 110095

20.09.2019

दिल्ली जल बोर्ड,

जनकपुरी पश्चिम,

नई दिल्ली 110095,

विषय: टूटी हुई पाइपलाइन बदलने के लिए

सेवा में,

श्रीमान जी,

इस पत्र के सहारे मैं यह सूचित करना चाहता हूँ कि हमारे क्षेत्र जनकपुरी पश्चिम के डी ब्लॉक की गली नंबर 4 की पाइप लाइन टूट गयी हैं I जिस कारण गली में पानी बहुत भर भर गया है और पानी रुकने की वजह से छोटे-छोटे मच्छर उसमें जन्म ले रहे हैं I जिस वजह से हमारे क्षेत्र में बीमारियां फैलने की संभावना बढ़ गई है और पीने के पानी में भी  काफी गंदगी आ रही है I

इसीलिए क्षेत्र के सभी क्षेत्रवासियों की तरफ से मैं आपसे निवेदन करता हूँ कि कृपा कर हमारे क्षेत्र की टूटी हुई पाइपलाइन को बदलने का आदेश दीजिए I

धन्यवाद,

समस्त क्षेत्रवासी

जनकपुरी पश्चिम

Similar questions