aupcharik tatha anopcharik Patra likhiye
Answers
पिताजी को पत्र - अनौपचारिक पत्र Format
स्थान का नाम ………
तिथि …………
पूजनीय पिता जी,
सादर प्रणाम
कल ही संध्याकालीन भारतीय डाक से आपका पत्र मिला ! आप सभी का कुशल-क्षेम जानकर अत्यधिक प्रसन्नता हुई ! यहां पर गौरव एवं मीनाक्षी ठीक हैं !
आपने अपने पत्र में परीक्षा की तैयारी के विषय में पूछा था ! आपको बता दूं कि हमारी तैयारी पूरी हो चुकी है जो भी बचा है मैं समय रहते पूरा कर लूंगा ! हमें कुछ और पुस्तक खरीदने की आवश्यकता है जो हमारी प्रतियोगिता परीक्षाओं के लिए उत्तम सिद्ध हो सकता है !
मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि ₹10,000 हमें भेज दें ! मैं उससे पुस्तक खरीद लूंगा !
शेष सब कुशल है ! माता-जी, बुआ आदि को मैं और मेरे मित्र उनको प्रणाम कहते हैं !
आपका सदैव आज्ञाकारी पुत्र,
नाम………
aupcharik
सेवा में,
प्राचार्य महोदय
दुन पब्लिक स्कूल
नई दिल्ली।
विषय-- लाइब्रेरी में कुछ नए पाठ्यक्रम के पुस्तक मंगाने के लिए।
महोदय,
मैं जान्हवी कक्षा ०८ वीं अ की छात्रा हूं। २ वर्ष हुए हैं कक्षा ०८ वीं के पाठ्यक्रम में बदलाव आए है मगर महोदय हमारे विद्यालय के लाइब्रेरी में अभी भी पुराने पाठ्यक्रम के पुस्तक है। एक भी नए पाठ्यक्रम के पुस्तक नहीं है।
महोदय मेरी आपसे नम्र निवेदन है कि कृपया आप कुछ नए पुस्तक मंगवाए ताकि हम विद्यार्थी नए पुस्तकों को पढ़कर आनंद प्राप्त कर सकें।
धन्यवाद।
जान्हवी बंसल
कक्षा ०८वीं अ