Hindi, asked by mk8708250414, 11 months ago

auraton ke Parde Mein alag thalag Rahne sa Samajik Jivan ke Vikas Mein rukawat I Kaise​

Answers

Answered by purohitmayank973
2

Explanation:

कहा जाता है कि यदि आप औरत को शिक्षित करते हैं तो आप पूरे परिवार और पूरे समाज को शिक्षित करते हैं। ऐसा इसलिए माना जाता है कि वह माँ ही होती है जिससे कोई भी बच्चा जीवन का पहला पाठ सीखता है। औरतों को परदे में रखने से वे समाज से बिलकुल कट गईं। इससे औरतों और बाहरी गतिविधियों के बीच विचारों का आदान प्रदान रुक गया। इस तरह से हमारी आबादी का पचास प्रतिशत हिस्सा सामाजिक विकास में भागीदारी नहीं कर पाया। इसलिए औरतों के परदे में अलग-थलग रहने से सामाजिक विकास में रुकावट आई।

Similar questions