Hindi, asked by Monikashaw5111, 1 year ago

Auto Chalak aur Yatri ke beech kirayi ko Lekar samvad

Answers

Answered by mchatterjee
149
अॉटो चालक -- क्या भाई साहब आधा भारा क्यों ?

यात्री-- आधा भारा पर मैंने तो आपको पूरा किराया दिया है।

ऑटो चालक-- साहब जी किराया बढ़ गया है।

यात्री - फिर से किराया बढ़ गया क्यों?

ऑटो चालक-- कुछ नहीं साहब जी हमारी ऑटो तो गैस से चलती है तो जब जब गैस महंगी होती है किराया बढ़ जाता है।

यात्री--किराया बढ़े तो कोई असुविधा नहीं हैं परंतु सूचना देने से हमें भी जानकारी हो जाएगी न।

ऑटो चालक-- सूचित तो किया गया है,शायद आप नहीं जानते हैं।

यात्री--हां, मैं बाहर था आज ही आया हूं।शायद इसलिए सूचना नहीं मिली।









Answered by Priatouri
95

ऑटो चालक: कहां जाना है मैडम ?

यात्री: भैया अंधेरी I

ऑटो चालक: ढाई सौ रुपए लगेगा मैडम I

यात्री: भैया मैं रोजाना जाती हूँ I सही बताया है मैंने ₹200 I आप मुझसे ₹200 लीजिए और मुझे छोड़ दीजिए I

ऑटो चालक: नहीं मैडम I ढाई सौ रुपए से ₹1 कम नहीं I

यात्री: भैया आप एक काम कीजिए मीटर से चलिए I

ऑटो चालक: नहीं ! मीटर तो खराब है I

यात्री: आप अपनी मर्जी क्यों चला रहे हैं I जब आपको पता है कि वहां का 200 ही लगता है तो आप दो सो लीजिए I

ऑटो चालक: मैडम आपको जाना है तो चलिए ढाई सौ में नहीं तो आप कोई और ऑटो ले लो I

Similar questions