Hindi, asked by kkkp8983, 1 year ago

Autobiography of a bird in cage in hindi

Answers

Answered by mchatterjee
48

हम सब इस दुनिया में स्वच्छंद है। हम सबको अपना जीवन अपनी इच्छा से जीने का हक है।

इंसान, जानवर, पशु - पक्षी। हम सबको लेकर यह सुंदर पृथ्वी है। इस सुंदर पृथ्वी में पक्षियों के लिए यह खुला आकाश है। जहां वह पंख फैलाकर उड़ सकती है।

पक्षी‌ को हम पिंजरे में बंद नहीं कर सकते। उन्हें उनमुक्त गगन में उड़ने का पूरा हक है ‌।

एक पिंजरे में बंद पक्षी जब अपने संगी साथी को आकाश में उड़ता देखती है तो उसका मन भी उड़ने का करता है।

हम सब सीता जी के वनवास के विषय में जानते हैं। परंतु कारण नहीं । सीता जी अपने पूर्व जन्म में एक विवाहिता गर्भवती तोता को अपने पति से दूर कर दी थी। इसलिए उन्हें श्राप मिला था।

इसलिए हम सबको पक्षियों से प्रेम करना चाहिए मगर जबरदस्ती बंदी नहीं बना सकते हैं ‌

Answered by ajaycineair
1

Answer:

I hope this answer will help you

Attachments:
Similar questions