Hindi, asked by ankup592, 1 year ago

Autobiography of a cat in hindi

Answers

Answered by varun2007
7

Essay on About Cat in Hindi 800 Words

बिल्ली बहुत ही प्यारा और पालतू जानवर है यह इंसानों के साथ घुल मिलकर जीवन जीना पसंद करती है. बिल्ली आमतौर पर सभी प्रांतों में पाई जाती है और इसको घर में पालतू जानवर के रूप में पाला जाता है जिस घर में यह रहती है उस घर में चूहे नहीं रह पाते है.

बिल्ली को आराम करना बहुत पसंद होता है वह ज्यादातर सुस्ताती रहती है लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि यह आलसी है इसका शरीर बहुत लचीला और स्फूर्ति से भरा होता है. यूरोप और उत्तरी अमेरिका में बिल्लियों को बहुत अधिक मात्रा में पालतू रूप में पाया जाता है.

बिल्ली की शारीरिक संरचना –

बिल्ली का शरीर छोटे-छोटे रेशमी बालों से गिरा हुआ होता है यह देखने में छोटे बाघ का स्वरूप दिखाई देती है. बिल्ली के शरीर की मांसपेशियां बहुत लचीली होती है जिसके कारण यह लंबी छलांग लगा पाती है और ऊंचाई से गिरने पर भी इसे चोट नहीं आती है.

बिल्ली के चार पैर होते है और इस के पंजों में नुकीले नाखूनों होते हैं जिसकी सहायता से इसकी पकड़ मजबूत होती है और यह चूहों का शिकार कर पाती है.

इसके पैर नीचे से गद्दार होते हैं जिससे यह जब भी शिकार करने जाती है तो इसके पैरों की आवाज नहीं आती है. यह सफेद, भूरे, काले रंगो में पाई जाती है.

इसकी दो चमकीली आंखें होती हैं जिसकी सहायता से यह अंधेरी में भी साफ देख पाती है इसकी आंखों का रंग हरा, नीला, भूरा, पीला, काला हो सकता है

Similar questions