autobiography of a football in simple hindi
Answers
Answered by
1
मुझे लगता है कि ये आपकी मदद कर सकता है ||
फुटबॉल एक विश्वप्रसिद्ध खेल है. इसे कई देशों में बहुत ही जोशो- खरोश के साथ खेला जाता है. ब्राज़ील स्पेन, फ्रांस, अर्जेंटीना आदि कई बड़े देशों के लोगों में इस खेल के प्रति एक अलग जूनून देखने मिलता है. ये एक टीम स्पोर्ट है जिसमें दो टीम बहुत ही जोश के साथ एक दुसरे के विरुद्ध खेलते है. इसमें गोल कीपर, बैकी आदि रूप में एक दल के खिलाड़ी अपना फ़र्ज़ निभाते हैं. इस खेल का मुख्य उद्देश्य होता है अपने विरोधी दल के खेमे में गोल दागना. ग्रिडिरॉन फुटबॉल, रग्बी फुटबॉल आदि खेल भी फुटबॉल के अंतर्गत ही आते हैं.
फुटबॉल खेल का इतिहास (Football game history)
‘फुटबॉल’ शब्द की उत्पत्ति कहाँ से हुई है, इसके पीछे कई लोगों की अलग अलग राय है. ये माना जाता है कि चूँकि इस खेल के दौरान गेंद को पैर से मारना होता है, इस वजह से इसका नाम फुटबॉल पड़ गया. हालाँकि इस नाम की उत्पत्ति का वास्तविक स्त्रोत का पता नहीं चल पाया है. फीफा के अनुसार फुटबॉल एक चीनी खेल सूजु का ही विकसित रूप है. यह खेल चीन में ह्याँ वंश के दौरान विकसित हुआ था. इसी खेल को जापान असुका वंश के शासन काल में केमरी के नाम से खेला जा रहा था. इस खेल का विकास एक लम्बे अरसे तक हुआ है. कालांतर में 1586 ई. में ये जॉन डेविस नाम के एक समुद्री जहाज के कप्तान के कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रीन लैंड में खेला गया. फुटबॉल के विकास के सफरनामे को रोबर्ट ब्रौज स्मिथ ने सन 1878 में एक किताब की शक्ल में पेश किया.
फुटबॉल पंद्रहवीं शताब्दी में (Football in the 15th century)
पंद्रहवीं सदी में फूटबाल नाम का ही एक खेल स्कॉट लैंड में खेला जाता था. 1424 ई में इसे वहाँ पर फुटबॉल एक्ट के तहत बैन कर दिया गया. हालाँकि ये बैन जल्द ही हटा लिया गया, लेकिन तब तक लोगों में इस खेल की रूचि ख़त्म हो गयी थी और एक लम्बे अरसे के बाद उन्नीसवीं शताब्दी में इसका पुनर्जन्म देखने मिलता है. हालाँकि इस दौरान कई अन्य जगहों पर फूटबल खेला जा रहा था.
1409 ई में ब्रिटेन के राजकुमार हेनरी चतुर्थ ने पहली बार अंग्रेजी में ‘फुटबॉल’ शब्द का इस्तेमाल किया था. इसके साथ ही लैटिन में भी इसका एक विस्तृत इतिहास रहा है. कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि आज एक छोटा सा दिखने वाला फुटबॉल अपने आप में एक बहुत लम्बा इतिहास समाहित किये हुए है.
फुटबॉल एक विश्वप्रसिद्ध खेल है. इसे कई देशों में बहुत ही जोशो- खरोश के साथ खेला जाता है. ब्राज़ील स्पेन, फ्रांस, अर्जेंटीना आदि कई बड़े देशों के लोगों में इस खेल के प्रति एक अलग जूनून देखने मिलता है. ये एक टीम स्पोर्ट है जिसमें दो टीम बहुत ही जोश के साथ एक दुसरे के विरुद्ध खेलते है. इसमें गोल कीपर, बैकी आदि रूप में एक दल के खिलाड़ी अपना फ़र्ज़ निभाते हैं. इस खेल का मुख्य उद्देश्य होता है अपने विरोधी दल के खेमे में गोल दागना. ग्रिडिरॉन फुटबॉल, रग्बी फुटबॉल आदि खेल भी फुटबॉल के अंतर्गत ही आते हैं.
फुटबॉल खेल का इतिहास (Football game history)
‘फुटबॉल’ शब्द की उत्पत्ति कहाँ से हुई है, इसके पीछे कई लोगों की अलग अलग राय है. ये माना जाता है कि चूँकि इस खेल के दौरान गेंद को पैर से मारना होता है, इस वजह से इसका नाम फुटबॉल पड़ गया. हालाँकि इस नाम की उत्पत्ति का वास्तविक स्त्रोत का पता नहीं चल पाया है. फीफा के अनुसार फुटबॉल एक चीनी खेल सूजु का ही विकसित रूप है. यह खेल चीन में ह्याँ वंश के दौरान विकसित हुआ था. इसी खेल को जापान असुका वंश के शासन काल में केमरी के नाम से खेला जा रहा था. इस खेल का विकास एक लम्बे अरसे तक हुआ है. कालांतर में 1586 ई. में ये जॉन डेविस नाम के एक समुद्री जहाज के कप्तान के कार्यकर्ताओं द्वारा ग्रीन लैंड में खेला गया. फुटबॉल के विकास के सफरनामे को रोबर्ट ब्रौज स्मिथ ने सन 1878 में एक किताब की शक्ल में पेश किया.
फुटबॉल पंद्रहवीं शताब्दी में (Football in the 15th century)
पंद्रहवीं सदी में फूटबाल नाम का ही एक खेल स्कॉट लैंड में खेला जाता था. 1424 ई में इसे वहाँ पर फुटबॉल एक्ट के तहत बैन कर दिया गया. हालाँकि ये बैन जल्द ही हटा लिया गया, लेकिन तब तक लोगों में इस खेल की रूचि ख़त्म हो गयी थी और एक लम्बे अरसे के बाद उन्नीसवीं शताब्दी में इसका पुनर्जन्म देखने मिलता है. हालाँकि इस दौरान कई अन्य जगहों पर फूटबल खेला जा रहा था.
1409 ई में ब्रिटेन के राजकुमार हेनरी चतुर्थ ने पहली बार अंग्रेजी में ‘फुटबॉल’ शब्द का इस्तेमाल किया था. इसके साथ ही लैटिन में भी इसका एक विस्तृत इतिहास रहा है. कुल मिलाकर ये कहा जा सकता है कि आज एक छोटा सा दिखने वाला फुटबॉल अपने आप में एक बहुत लम्बा इतिहास समाहित किये हुए है.
Similar questions