Hindi, asked by cristina582, 11 months ago

Autobiography on any topic in hindi for class 10

Answers

Answered by dcharan1150
0

मेरी आत्मकथा |

Explanation:

मैंने अपने जीवन में कई महापुरुषों की जीवनी पढ़ी हैं और जब मेँ खुद अपने जीवन में घटे घटनाओं को उन महापुरुषों के जीवनी से तुलना करके देखता हूँ तो हमेशा ही एक अजीब सी स्फूर्ति का अहसास होता हैं |

वैसे तो मेरे अपने जीवनी के बारे में ज्यादा कुछ लिखने को नहीं है परंतु हाँ ! मैंने अपने इस छोटे से जीवन काल में हर एक मुसीबत को जितना होसका उतना निडर होकर सामना किया हैं | कभी किसी भी परिस्थिति के आगे हार नहीं मानी हैं |वैसे कहा जाए तो अकसर मेँ अपने जीवन की जो भी कुछ उसूल हैं उनको हमेशा बनाए रखने का प्रयास किया हैं |

मेँ यह नहीं कहता की, मेँ एक असाधारण मनुष्य हूँ | मेँ भी एक आम साधारण इंसान हूँ परंतु पता नहीं क्यों मेरे दिल के अंदर एक ज्वाला हमेशा से कुछ भला और कुछ बड़ा करने का मौका ढूंढ रहा हैं |

Similar questions