English, asked by yadavankit37085, 1 month ago

अवार्ड ऑफ गोल्डन कुक​

Answers

Answered by jhas78102
8

Answer:

गोल्डन बूट या गोल्डन शूज अवॉर्ड उस खिलाड़ी को दिया जाता है, जिसने फीफा विश्व कप में सर्वाधिक गोल किए हो। इस अवॉर्ड की शुरुआत 1982 में हुई, तब इसका नाम गोल्डन शू था। फिर 2010 में इसे बदलकर गोल्डन बूट किया गया। 1994 में यह भी निर्णय लिया गया कि अगर दो खिलाड़ियों के गोल की संख्या समान हो तो फिर यह देखा जाएगा कि ज्यादा असिस्ट किस खिलाड़ी ने किए। फीफा की तकनीकी समिति इस पर गौर करते हुए अपना फैसला सुनाती है और विजेता का चयन किया जाता है।

Similar questions